Replay
10 second
10 second
Annotation
00:00 / 00:00
  • Report playback issue
  • Copy video URL
  • Copy video URL at current time
  • Copy embed html
  • NDTV Player Version : 3.7.1
  • © Copyright NDTV Convergence Ltd. 2025

NEET 2024 Result: NDTV पर NEET टॉपर्स से जानिए मेडिकल की परिक्षा कैसे करें पास

NEET 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) 4 जून को नीट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है. इस साल नीट यूजी में कुल 67 छात्रों ने AIR 1 हासिल किया है. सभी उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा 2024 में 720 अंक और 99.9971285 पर्सेंटाइल हासिल किया है. जाहिर है अब हम इनमें से कुछ बच्चों से बाचतीत करने की कोशिश करेंगे. परीक्षा में झारखंड रांची के मानव प्रियदर्शी (Manav Priyadarshi) ने रैंक 1 हासिल किया है. साथ ही झारखंड की कहकशां परवीन (Kahkashan Parveen) ने भी रैंक 1 हासिल किया है. दोनों को 99.99 प्रर्सेटाइस मिला है. मधुबनी के रहने वाले तथागत अवतार (Tathagat Avatar) ने 720 में से 720 मार्क्स लाकर नीट के एग्जाम में कमाल कर दिया है. उनकी सफलता से उनके परिवार के लोग काफी खुश हैं साथ ही उनके नाम की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. हालांकि, तथागत का ये दूसरा प्रयास था. इससे पहले पिछले साल वो नीट का एग्जाम दे चुके हैं जिसमें उन्हें 611 नंबर मिले थे. तथागत के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं.

संबंधित वीडियो