Naxalites in Bastar: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर सुरक्षा बलों के लगातार जारी प्रहार के बीच शांति वार्ता की पहल भी की जा रही है. शांति वार्ता के लिए कभी सरकार संदेश देती है तो कभी नक्सली पत्र जारी करते हैं. संदेश और पत्रों के बीच सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या कभी सरकार और नक्सलियों के बीच शांति वार्ता होगी? क्या बातचीत से ही बस्तर में शांति आएगी? क्या 31 मार्च 2026 तक सरकार नक्सलियों को खत्म कर पाएगी.