जबलपुर में सालों से प्राइवेट स्कूलों और शिक्षा माफिया का एक ऐसा गठजोड़ चला जिसने अभिभावकों की जेबे खाली कर दी और बच्चों पर मानसिक बोझ डाल दिया... लेकिन एनडीटीवी की एक मुहिम ने इसका खेल खराब कर दिया और फिर जो हुआ वो मिसाल बन गया... आज जबलपुर का सिस्टम बदल रहा है स्कूलों की किताबें सस्ती हुई है फीस पर लगाम लगी है और शिक्षा माफिया पर शिकंजा कसा गया है... लेकिन ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती क्योंकि अभी भी लाखों बच्चों की फीस वापसी बाकी है देखिए एक स्पेशल रिपोर्ट.