Shivpuri में Heavy Rain से ढह गया कच्चा मकान, मलबे में दबने से 5 साल की बच्ची की मौत! MP News |Flood

  • 4:07
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2025

MP News: शिवपुरी के कोलारस में कच्चा मकान गिरने से मासूम की मौत हो गई....बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त घर के लोग बाहर चाय पी रहे थे....और 5 साल की मासूम घर में सो रही थी...तभी अचानक मकान गिर और बच्ची मलबे मेें दब गई....मलबे से निकालने तक बच्ची की मौत हो चुकी थी....मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कच्चा मकान बारिश के कारण कमजोर हो गया था....पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है... #breakingnews #madhyapradesh #flood #madhyapradesh #monsoon2025 #ndtv #shivpuri

संबंधित वीडियो