Bhind News: बीजेपी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह फौजी ट्रेवल्स की दिल्ली से भिंड जाने वाली बस में सफर करने वाले थे. उन्होंने पहले से ऑनलाइन टिकट बुक करा रखी थी और रात करीब साढ़े नौ बजे कश्मीरी गेट बस स्टैंड पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस वक्त वे नशे में बुरी तरह झूम रहे थे. न तो पैरों में चप्पल थी और न ही संतुलन. वे कभी ठेलों पर चढ़ते, तो कभी यात्रियों से उलझते दिखाई दिए. कुछ देर बाद जब वे बस में चढ़े तो वहां भी उन्होंने हंगामा किया. अब पार्टी ने उन्हें पद से पटा दिया है. #breakingnews #madhyapradesh #busstand #bjym #delhinews #viralvideo