Naxalite Surrender : Chhattisgarh में नक्सलवाद को झटका, Gariaband में 7 नक्सलियों ने डाले हथियार

  • 4:12
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2025

Naxalite Surrender Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से नक्सल विरोधी मोर्चे पर बड़ी खबर सामने आई है. उदंती एरिया कमेटी में सक्रिय सभी 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया है. इनमें से दो पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. रायपुर में आईजी अमरेश मिश्रा के सामने इन सभी नक्सलियों ने अपने हथियार डाल दिए. इनमें 4 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. यह सरेंडर नक्सल मोर्चे पर पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, गरियाबंद-धमतरी-नुवापाड़ा डिविजन की उदंती एरिया कमेटी के ये सभी नक्सली रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा के सामने आत्मसमर्पण के लिए पहुंचे. पुलिस लाइन में इन 7 नक्सलियों ने कुल 6 हथियारों के साथ सरेंडर किया. इस मौके पर आईजी ने कहा कि यह कदम नक्सल क्षेत्र में शांति बहाली की दिशा में अहम है. 

संबंधित वीडियो