Naxalite Papa Rao Encounter: Bijapur मुठभेड़ में पापा राव हुआ ढेर!

  • 4:09
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2026

Naxal Encounter in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में माओवादी कमांडर पापा राव ढेर हो गया. इसके साथ ही जवानों ने एक अन्य नक्सली को मार गिराया है. वहीं घटनास्थल से दो AK47 राइफल भी बरामद किए गए हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि अभी मुठभेड़ जारी है. बता दें कि नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर DRG जवानों ने ऑपरेशन लॉच किया. #paparao #naxalencounter #bijapur #naxalite #naxalnews #chhattisgarhnews

संबंधित वीडियो