Rahul Gandhi Indore Visit: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर कहा है कि इंदौर (Indore) में दर्द का लंबा दौर दिखा रहा पानी अब प्रदेश की परेशानी भी बन सकता है. "सरकारी सच" की यह नई शक्ल शिवराज के "संदिग्ध संकल्प" व मोहन के मंसूबों में छुपे "जानलेवा जज़्बों" की मुखर गवाही है. 25 साल के "जनमत" को पानी के साथ जहर दे रही बीजेपी की आंख में शर्म का पानी शेष हो, तो अशुद्ध के विरुद्ध तत्काल युद्ध शुरू करे. क्योंकि, अब बीजेपी के भरोसे निर्दोष नागरिकों का भाग्य नहीं छोड़ सकते. वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के बाद पीड़ितों का हाल जानने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आ रहे हैं. राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को पूर्व लोकसभा स्पीकर और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन से मुलाकात की.