Madhya Pradesh News: देवास के खातेगांव में किशोरी की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. शुरुआती तौर पर मामला आत्महत्या माना गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में यह हत्या निकली. किशोरी ने देवर-भाभी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, इसी राज के खुलने के डर से उसकी गला घोंटकर हत्या कर शव जला दिया गया. पुलिस ने 48 घंटे में केस सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. #DewasNews #CrimeNews #BreakingNews #MadhyaPradeshPolice #DewasPolice #DewasCrime #KhategaonMurder #MPNews