छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक बड़ी खबर है. यहां अबूझमाड़ (Abujhmad) के जंगल में नक्सलियों के छिपाए हुए लाखों रुपये और सामान मिले हैं. जवानों ने इसे बरामद कर लिया है. इससे पहले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. दावा किया जा रहा है कि इसमें नक्सली मारे भी गए हैं. लेकिन घटनास्थल से पुलिस ने शव बरामद नहीं किए हैं. पूरा मामला नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र का है.