Bhopal Machli Family: मछली परिवार के दूसरी जमीनों की होगी जांच, अवैध जमीन का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड

  • 2:48
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2025

Machhli family Other lands investigated: ड्रग्स तस्करी और दुष्कर्म मामले (Drug Trafficking-Rape Case) में गिरफ्तार शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन की आखिरी किले पर बुलडोजर चलाने के बाद प्रशासन अब इस परिवार की दूसरी अवैध जमीनों की जांच में जुट गया है. मछली परिवार के पास कहां-कहां अवैध जमीन और कब्जे है, इसका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. वहीं कोकता इलाके में लंबे समय से कब्जे वाली जमीनों की भी जांच होगी. #bhopalnews #MPNews #BulldozerAction #MachhliParivar #CrimeNews #BhopalPolice #sharifahmed #demolition #drugsyndicate

संबंधित वीडियो