Pandhurna Gotmar Mela History: विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेला (Pandhurna Gotmar Mela) का आयोजन पांढुर्णा में 23 अगस्त को किया गया है, जहां गोटमार खेला जाएगा. यहां से बहने वाली जाम नदी के पांढुर्णा और सावरगांव के संगम पर सदियों से चली आ रही गोटमार खेलने की परंपरा को निभाते हुए लोग फिर एक-दूसरे पर पत्थर बरसाएंगे. पोला पर्व के दूसरे दिन लगने वाले गोटमार मेले पर भले ही लोग लहूलुहान होंगे और शरीर से खून की धाराएं बहेगी, लेकिन दर्द को भूलकर पूरे जोश और उमंग के साथ परंपरा निभाई जाएगी. #pandhurnagotmarmela #pandhurna #madhyapradeshnews #gotmar #uniquestory #uniquefacts