Rewa Sewerage Project: मध्य प्रदेश के रीवा शहर में अमृत योजना (Amrit Yojana) के तहत वाटर सप्लाई और सीवरेज (Water supply and sewerage) का काम जोरों शोरों से चल रहा है. इस बीच शुक्रवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रीवा कलेक्ट्रेट परिसर में इसकी समीक्षा बैठक की. रीवा शहर में 12 टंकियों का निर्माण किया जा रहा है. एसटीपी शोधन सयंत्र और जलमल निकासी का भी काम किया जा रहा है. #rewa #sewerage #breakingnews #madhyapradeshnews #deputycmrajendrashukla #rajendrashukla