Naxal Encounter: Bijapur में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़, अब त 2 Naxali ढेर | CG News | Breaking

  • 11:02
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2025

Naxal Encounter: नक्सलियों की कमर अब टूट चूकी है...मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्मे पर जिसे संशय था...वो ये देख ले...छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना के जंगलों जो नक्सली कभी खौफ का दूसरा नाम होते थे...वो खुद अब खौफ में है...लेटर जारी कर, ऑडियो मैसेज जारी कर बार-बार गिड़गिड़ा रहे हैं...रहम की भीख मांग रहे हैं...हाथ जोड़कर सिर्फ विनती कर रहे हैं...कि ऑपरेशन को रोका जाए...इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है...बंदूक का खौफ दिखाकर ग्रामीणों को डराने वाले ये नक्सली...अब हथियार डालने को तैयार हैं...सशस्त्र संघर्ष रोकने की बार-बार गुहार लगा रहे हैं...लेटर भेज रहे हैं...ई-मेल आईडी भेज रहे हैं...और अब ऑडियो भेजकर गिड़गिड़ा रहे हैं... #breakingnews #naxalencounter #naxalism #naxalite #naxali #chhattisgarh #chhattisgarhnews

संबंधित वीडियो