Nadeem Saifi With NDTV: एक समय था जब नदीम-श्रवण (Nadeem-Shravan) के गानों ने हर किसी के दिल पर राज किया था. इन दोनों की हिट जोड़ी ने काफी बॉलीवुड फिल्मों के लिए काम किया. दूसरी तरफ फिल्म अंदाज 2 (Andaaz 2) आने वाली 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म से नदीम सैफी (Nadeem Saifi) ने धमाकेदार वापसी की है. हाल ही में नदीम ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.