Muslim Traders Controversy: एक मेले ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है. इस मेले का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना था, पर अब ये विवादों में है. कारण मुस्लिम व्यापारियों (Muslim Traders) ने आरोप लगाया है कि उन्हें दमोह जिले के तहसील ग्राउंड में आयोजित 'स्वदेशी मेले' से निकाल दिया गया और आयोजकों ने कथित तौर पर कहा था कि "यहां मुसलमानों को स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं है." उन्होंने दावा किया कि स्टॉल बुक करने और भागीदारी शुल्क का भुगतान करने के बाद उन्हें रविवार को जाने के लिए कह दिया गया. मेला 14 अक्टूबर से शुरू हुआ और 24 नवंबर तक चलेगा.