MP Rajgarh: जिला अस्पताल के NICU वार्ड के ऑक्सीजन गैस की पाइप लाइन को अज्ञात चोर मंगलवार रात को काट ले गए, जिससे अस्पताल में भर्ती 12 बच्चों की जान खतरे में पड़ गई। सप्लाई बंद होने पर बच्चे जोर -जोर से रोने लगे। गार्ड ने तुरंत अलार्म बजाया और अस्पताल का स्टाफ हरकत में आया.