Ratlam College News: B.com की परीक्षा, एक हॉल में 30 बच्चे, Result में सबको जीरो कैसे? | MP News

Ratlam College News: मध्य प्रदेश के उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी का बड़ा कारनामा सामने आया है. यूनिवर्सिटी ने रतलाम की 30 छात्राओं को एक ही सब्जेक्ट में शून्य अंक दे दिए. पूरा मामला शहर के गर्ल्स कॉलेज का है. यहां बीकॉम फाइनल ईयर में पढ़ने वाली 30 छात्राओं को इंडियन इकोनॉमिक्स के पेपर में अनुपस्थित यानी एब्सेंट बताकर शून्य अंक दे दिए. 

संबंधित वीडियो