मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड पेपर लीक होने की घटनाओं पर प्रशासन ने जांच शुरू की है. एक छात्र ने बताया कि 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिन पहले ही लीक हो गया था. इसके अलावा, हिंदी, गणित और बायोलॉजी के पेपर भी लीक हुए हैं. आनंद शर्मा ने इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है.