MP News in Hindi: स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के स्कूलों में एक नई व्यवस्था को लागू करने जा रहा है. इस व्यवस्था के माध्यम से प्रदेश भर के तमाम सरकारी स्कूलों के बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम करना है और उन्हें बेहतर तरीके से पढ़ाया जा सके. इसके लिए मॉक टेस्ट व्यवस्था को शुरू किया जा रहा है. प्रदेश के सरकारी स्कूलों के तीसरी और छठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का मॉक टेस्ट लिया जाएगा, ताकि उनकी सीखने की क्षमता का आकलन किया जा सके.