MP News: विदिशा में खेत की रखवाली के दौरान दबंगों ने की मारपीट, वीडियो वायरल

  • 1:25
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2023
MP News: विदिशा (Vidisha) के हसनपुर (Hasanpur) गांव के एक शख्स ने एसपी कार्यालय (SP office) में परिवार सहित पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है मामला सिंरोज थाने (Sinroj Police Station) का है. जहां पीड़ित परिवार ने खेत की रखवाली करने के चलते उनके ही समाज के लोंगों पर मारपीट का आरोप लगाया. परिवार वालों का आरोप था कि लोगों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की इसके बावजूद पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत ही मामला दर्ज किया है.

संबंधित वीडियो