Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आ रही है। थाना जियावन के ग्राम परसोहर में छुई (पुताई वाली मिट्टी) निकालने के दौरान अचानक खदान धंस गई, जिसमें 5 लोग दब गए। हादसे के वक्त ये सभी महिलाएं और बालिकाएं मिट्टी खोदने आई थीं।