Matrimonial News: कुंवारे लड़के हो जाएं सावधान, मैट्रिमोनियल ने किया बड़ा 'खेल'!

  • 4:41
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2026

Fraud On the Name of Marriage: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में शादी का सपना दिखाकर लोगों से मोटी रकम वसूलने वाले एक फर्जी मैट्रिमोनियल नेटवर्क का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मैट्रिमोनियल साइट और कॉल सेंटर के नाम पर चल रहे इस गोरखधंधे में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए कई महिला संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. इसके बाद सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया. #shivpuri #fraud #marriagefraud #matrimonialscam #mpnews #policeaction #cybercrime #shivpurinews #alert #breakingnews #crimeupdate

संबंधित वीडियो