इन दिनों रबी का सीजन चल रहा है ऐसे में अनाज मंडियों में फसल की भरपूर आवक भी हो रही है. तो कई मंडियों में फसल आने का इंतजार है. इस बार अनुमान के मुताबिक मौसम भी अच्छा रहा है. ऐसे में किसान कितने खुश है और मंडियाँ किसान की फसलों को लेकर कितनी तैयार है इसी पर एनडीटीवी की टीम ने जायजा लिया. देखिये पूरी खबर...