Shivraj Singh Chouhan Viral Video: Vidisha में अचानक ठेले पर पहुंचे 'मामा', दुकानदार से खरीदा खजूर

  • 1:32
  • प्रकाशित: जनवरी 18, 2026

Shivraj Singh Chouhan Viral Video: कभी‑कभी राजनीति के व्यस्त और औपचारिक माहौल से हटकर ऐसे पल सामने आ जाते हैं, जो सीधे दिल को छू लेते हैं. ऐसा ही एक भावुक दृश्य विदिशा में देखने को मिला, जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक एक साधारण ठेले तक पहुंच गए. उनका यह सहज, सरल और मानवीय रूप देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो उठे और यह पल देखते‑देखते चर्चा का विषय बन गया. #shivrajsinghchouhan #vidisha #viralvideo #madhyapradeshnews #shivrajchouhan

संबंधित वीडियो