मध्य प्रदेश में क्रिकेट का रोमांच इन दिनों हर स्तर पर नजर आ रहा है. एक ओर इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला खेला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन भी खास बन गया. समापन समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया.