Jabalpur Hit and Run Case: मध्य प्रदेश में जबलपुर के थाना बरेला इलाके में स्थित हाईवे पर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने कहर बरपा दिया. सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे करीब 20 मजदूरों को कार चालक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. #jabalpur #roadaccident #madhyapradeshnews #breakingnews #latestnews #jabalpurroadaccident #caraccident