MP Election Result 2023: रतलाम (Ratlam) जिले की सैलाना विधानसभा सीट (Sailana Assembly Seat) पर बड़ा खेल करते हुए भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) ने बाजी मार ली. ये वही सीट है जो कांग्रेस (Congress) का गढ़ मानी जाती है, तो वहीं बीजेपी (BJP) इस सीट पर जीत का सालों से इंतजार कर रही थी लेकिन जीत का सेहरा सजा कमलेश्वर डोडियार के सिर पर. NDTV पर मिलिए उस मजदूर से जो अब बन विधायक गया है.