कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने इंदौर (Indore) में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी (BJP)) पर तंज कसा. दिग्गी ने कहा कि प्रदेश के भाजपा BJP))नेतृत्व से केंद्रीय नेतृत्व ही नहीं जनता भी नाराज है. 18 साल की सरकार को लेकर नाराजगी नीचे तक महूसस की जा रही है. इससे भाजपा (BJP) डरी हुई है.