Madhya Pradesh: राजस्थान के झालावाड़ जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके का एक युवक अपनी कथित प्रेमिका से मिलने राजस्थान पहुंचा था. आरोप है कि युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया और शराब की बोतल में भरकर जबरन पेशाब पिलाई गई. दांगीपुरा पुलिस के अनुसार युवक नाबालिग है, जबकि उसकी कथित प्रेमिका 11 माह के बच्चे की मां बताई जा रही है.