Bastar News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता सामने आई है. ओडिशा से चार इनामी माओवादी समर्पण करने के लिए जगदलपुर पहुंचे हैं. समर्पण करने वालों में एक पुरुष और तीन महिला नक्सली शामिल हैं. इन चारों नक्सलियों पर 55 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनमें एसजेडसी स्तर की सीनियर महिला माओवादी कैडर नीतू भी शामिल है, जिस पर अकेले 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था. #naxalsurrender #naxalnews #breakingnews #chhattisgarhnews #latestnews #topnews