Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इस वक्त की एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस के साथ कुख्यात डकैत योगी और कल्ली गुर्जर गैंग की मुठभेड़ चल रही है. हस्तिनापुर के जंगलों मे पुलिस ने घेराबंदी कर रखी है और यहां मुठभेड़ जारी है. योगी गुर्जर पर तीस हजार रुपये का इनाम घोषित है. ये गर्भवती महिला की ससुराल से बन्दूक की नोक पर अपहरण कर चर्चा में आया था . #breakingnews #mpnews #crimenews #crimevideoindia #gwaliornews #gwalior