MP Top News: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित नागदा तहसील में सात दिन पहले हुई युवक की हत्या का शुक्रवार को खुलासा हो गया. युवक की हत्या मृतक की पत्नी के बॉयफ्रेंड ने ही दोस्त के साथ मिलकर की थी. आरोपी को डर था कि कहीं उसका कत्ल न हो जाए. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शंका के घेरे में आई महिला से अभी पूछताछ की जा रही है. #breakingnews #madhyapradeshnews #crimenews #madhyapradesh #lovemarriage #crime