Bagh Print Controversy: मध्य प्रदेश की जिस कला ने दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, आज वही अपनी पहचान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही है . मध्य प्रदेश की शान कहे जाने वाले 'बाग प्रिंट' को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है, जिसने राज्य प्रशासन को कटघरे में ला खड़ा किया है . मामला धार जिले का है, जहां एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को जो सम्मान भेंट किया गया, उसे लेकर अब कला जगत और स्थानीय कारीगरों में भारी नाराजगी है .