ग्वालियर के आईटीएम कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अर्जुन यादव के साथ कार सवार चार लोगों ने मारपीट कर दी. घटना रविवार रात करीब 10.30 बजे की है, जब अर्जुन यादव अपने हुरावली स्थित घर लौट रहे थे. रास्ते में उनकी स्कूटर को सफेद रंग की कार के चालक ने टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपियों ने अर्जुन यादव को दौड़ा दौड़ाकर लाठी, डंडों और लात-घूंसों से पीटा. पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.