Anil Mishra Bail: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र को जलाने के मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा को जमानत मिल गई है. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने एक लाख रुपये के बांड पर उन्हें जमानत दी है. कोर्ट ने FIR को सही माना है, लेकिन पुलिस कस्टडी को गलत बताया है. वहीं, हाईकोर्ट की प्रोसिडिंग वायरल करने के मामले में रजिस्टर से भी शिकायत की गई है.