MP Board 10th 12th Result: NDTV से बातचीत में 12वीं बोर्ड की Topper Priyal Dwivedi ने क्या कहा?

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा मंगलवार, 6 मई 2025 को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी (MP Board 10th 12th Result 2025 ) कर दिए गए हैं. एमपी 10वीं बोर्ड में प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaisawal) टॉपर रहीं. वहीं 12वीं बोर्ड परिणाम में प्रियल द्विवेदी पहला स्थान हासिल की है. इस बार 12वीं बोर्ड का पास प्रतिशत 74.48 रहा, जबकि 10वीं का रिजल्ट 76.22 प्रतिशत है. #12thboardresultout #board #boardresult #breakingnews #latestnews #mpnews #madhyapradeshnews

संबंधित वीडियो