Shivpuri News: शिवपुरी जिले के नरवर किले में पसर देवी (Pasar Devi) का ऐतिहासिक मंदिर स्थित है. यहां मां भुजंगबलया देवी (Bhujangbalaya Devi) लेटी हुई अवस्था में विराजमान हैं. इस मंदिर में शारदीय नवरात्रि में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. मां की प्रतिमा पर शेष नाग लपेटे हुए हैं. कई राज परिवारों की कुलदेवी के रूप में भी मां पूजित होती हैं.