Madhya Pradesh: स्कूटी-लैपटॉप योजना पर खुद, CM Mohan ने क्या कहा? जानें | Meritorious Students |News

  • 4:38
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2025

Madhya Pradesh Schools: मध्यप्रदेश सरकार क्या मेधावी विद्यार्थियों को भूल गई है ? ये सवाल इसलिए क्योंकि सरकारी स्कूलों का सत्र खत्म होने की कगार पर है लेकिन पिछले साल के 90 हज़ार से अधिक मेधावी छात्रों को न तो लैपटॉप के लिए राशि मिल पाई और न ही स्कूल टॉपर्स को स्कूटी. ऐसा तब है जबकि इस योजना का ऐलान खुद शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मुख्यमंत्री किया था...तब 78 हजार से कुछ अधिक छात्रों को लैपटॉप की राशि मिली थी लेकिन अब टॉपर छात्रों के हिस्से सिर्फ इंतजार ही है. NDTV ने ग्राउंड पर क्या स्थिति है इसका जायजा लिया है. 

संबंधित वीडियो