Tikamgarh Player Under 19 Team: दो लड़कियां MP क्रिकेट Team में शामिल, दिखाएंगी जलवा | MP News

  • 7:15
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2025

मध्य प्रदेश का टीकमगढ़ खेलों के मामले में आगे रहा है. यहां से भिन्न-भिन्न खेलों में कई होनहार खिलाड़ी निकले हैं. अब इस कड़ी में 2 नाम और जुड़ गया है. टीकमगढ़ की इशिका सिंह और अश्वनी जक्कल का चयन मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम में हो गया है. अब ये दोनों बेटियां राजस्थान के उदयपुर में आज (29 जनवरी) से शुरू हो रहे नेशनल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी. 

संबंधित वीडियो