Tiger Breeding Center open in Mp: मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है. टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट, चीता स्टेट के बाद मध्य प्रदेश व्हाइट टाइगर स्टेट बनेगा, जो दुनिया का पहला व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर होगा. इसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिली है. व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर रीवा के गोविंदगढ़ में बनाया जाएगा.