सड़क हादसों में रोज 17 से ज्यादा मौतें, छत्तीसगढ़ में बढ़े हिट एंड रण के मामले

  • 6:31
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2024

Road Accident Chhattisgarh: बढ़ते सड़क हादसों (Road Accident) के बीच हिट एंड रन (Hit And Run Case) की समस्या बेहद गंभीर है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ताजा मामला राजधानी रायपुर (Raipur) और पड़ोसी जिले दुर्ग (Durg) का है. बीते 1 अगस्त को रायपुर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत हिट एंड रन का मामला हुआ. अपने पिता के लिए दवाई लेने निकली मोपेड सवार युवती को रिंग रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी. युवती की मौके पर ही मौत हो गई. 21-22 साल की युवती की पहचान वीआईपी रोड (VIP Road) स्थित अमलतास सोसाइटी निवासी श्रेष्ठा सत्यपथी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि एसबीआई (SBI) में पदस्थ एजीएम पिता के लिए दवाई लेने जाते हुए हादसा हुआ.

संबंधित वीडियो