मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के ग्राम गडरा में हुई हिंसा में युवक की मौत के बाद मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे. मऊगंज के गडरा गांव में हुई हिंसा के बाद हड़कंप मचा हुआ है. रविवार की देर शाम को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मऊगंज के गडरा गांव में पहुंचे. यहां मृतक के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की. पीड़ित परिवार ने त्वरित कार्रवाई की मांग की, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से आरोपियों की तलाश कर रहा है.