Anuppur की पहाड़ी पर स्थित है Mata Birsani Devi Temple, जहाँ Navratri में होती है विशेष पूजा अर्चना

  • 4:55
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2025

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिले से करीब 80 किलोमीटर दूर तुलरागढ़ की पहाड़ियों के बीच स्थित है माता बिरसानी देवी का प्राचीन मंदिर (Mata Birsani Devi Mandir)... यहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को मुख्य सड़क मार्ग से लगभग 4 किलोमीटर का दुर्गम पहाड़ी रास्ता तय करना पड़ता है. यह रास्ता इतना पथरीला और कठिन है कि इसे मार्ग कहना भी उचित नहीं होगा. लेकिन, घने जंगलों के बीच स्थित यह मंदिर शांति और मनमोहकता का अद्भुत अनुभव कराता है. 

संबंधित वीडियो