Mandla News : मंडला में पानी की किल्लत नल-जल योजना पर सवाल !

  • 5:21
  • प्रकाशित: फ़रवरी 21, 2025

मंडला (Mandla) के खिरसारु गाँव में पानी की कमी से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों को लगभग दो किलोमीटर दूर जाकर पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है. नल जल योजना के तहत पानी की टंकी और पाइपलाइन दो साल पहले लगाई गई थी, लेकिन योजना अभी तक शुरू नहीं हुई है. ग्रामीण महिलाओं को कुएँ से पानी भरने में कठिनाई हो रही है, जिसके कारण झगड़े भी होते हैं. पानी की कमी के कारण गाँव में लड़कियों की शादी में भी दिक्कतें आ रही हैं. पीएचई के अधिकारी ने बताया कि नल जल योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिक का काम बाकी है, जिसे 15 दिनों में पूरा करके पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने एमपीवी द्वारा एस्टीमेट बनाने में देरी की बात भी कही, लेकिन आश्वासन दिया कि 15-20 दिनों में समस्या का समाधान हो जाएगा. 

संबंधित वीडियो