मध्य प्रदेश के पिछड़े बुंदेलखंड में सामंतशाही के चलते आज भी ग्रामीण अंचलों में दलित समाज के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। अब भी कई रस्म ऐसी है जिसे मनाने की उन्हें मनाही है। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उस पर जुल्म किए जाते हैं। टीकमगढ़ के मौखरा गांव से इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां एक दलित युवक को अपने ही विवाह में घोड़ी चढ़ना महंगा पड़ गया।