Agar Malwa Water Problem: जैसे-जैसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है, जलसंकट की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं... ऐसा ही मामला राज्य के आगर मालवा जिले की सबसे बड़ी पंचायत तानोडिया से सामने आया है. यहां के करीब 15 हजार लोग आजादी के बाद से ही पानी के संकट (Water Scarcity) की मार झेल रहे है. गांव में पेयजल का बड़ा स्त्रोत जो तालाब है, वो मार्च महीने में सुख कर मैदान बन गया है. #agarmalwa #waterscarcity #waterproblem #mpnews #groundreport #ndtv #mpcghindinews