Madhya Pradesh BJP: अपने ही विधायकों से क्यों घिरी बीजेपी सरकार, समझिए क्या है पूरी कहानी

  • 3:43
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024

 

मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) को बीते कुछ दिनों से अपने विधायक ही घेर रहे हैं. सार्वजनिक जगह से कोई इस्तीफा दे रहा है, तो कोई धरने पर बैठ रहा है, वहीं कोई सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रख रहा है. इस फेहरिश्त में बृज बिहारी पटेरिया, (Brij Bihari Pateria) प्रदीप पटेल, (Pradeep Patel) संजय पाठक, (Sanjay Pathak) अजय विश्नोई, (Ajay Bishnoi) प्रदीप लारिया (Pradeep Lariya) और गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) जैसे बड़े नाम शुमार हैं. यह छह विधायक, जिनमें तीन पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं उनकी नाराजगी के पीछे कई अलग-अलग कारण हैं. एक विधायक ने सांप काटने की घटना पर नाराजगी जताते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी. तो वहीं एक ने शराब माफियाओं को लेकर सवाल उठाया. एक ओर अवैध शराब और जुए पर दिग्गजों का रोष दिखा, तो वहीं एक विधायक ने आधार कार्ड में छेड़छाड़ का आरोप तक लगाया. हालांकि बीजेपी इसे सामान्य बता रही, जबकि कांग्रेस ने इसे अंदरूनी झगड़ा करार दिया.

संबंधित वीडियो