मांडला की मधू अरोरा ने जताई देहदान की इच्छा, कैबिनेट मंत्री किया शाल पहनाकर सम्मानित

  • 2:09
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2024
Madhya Pradesh News: मंडला जिले (Mandla District) की तहसील नैनपुर निवासी महिला मधु अरोरा (Madhu Arora) ने देहदान की इच्छा जताई है. मधु अरोरा की इस इच्छा को पूरी करने की जहां प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं इसकी जानकारी लगने के बाद प्रदेश की कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके (Sampatiya Ouike) ने मधु अरोरा को शाल पहनाकर और श्रीफल देकर सम्मानित किया है.

संबंधित वीडियो