Lok Sabha Election 2024: जानिए चुनाव को लेकर क्या कहती है बैतूल की जनता ?

  • 3:49
  • प्रकाशित: अप्रैल 21, 2024

एमपी (MP) की बैतूल सीट (Betul Seat) हमेशा से बीजेपी (BJP) के गढ़ मानी जाती है. बीजेपी (BJP) ने यहां से मौजूदा सांसद दुर्गादास उइके (Durgadas Uike) को चुनाव में उतारा है. वहीं कांग्रेस (Congress) ने यहां से रामू टेकाम (Ramu Tekam) को उतारा है. सवाल है कि जनता की उम्मीदें क्या हैं. इसी को लेकर NDTV ने बैतूल (betul) की जनता से बात की है. सुनिए क्या कुछ कहा.

संबंधित वीडियो